मुहर्रम की दसवीं तारीख पर मंगलवार सुबह पचम्बा स्थित होटल रॉयल इंटरनेशनल के संचालक मोहम्मद लालो के द्वारा एक शानदार अखाड़ा कंपटीशन का आयोजन पचम्बा के रज्जाक चौक में किया गया।इस इस आयोजन के मुख्य अतिथि सदर विधायक सुदिब्य कुमार सोनू उपस्थित हुवे। कंपटीशन में कुल 10 टीमों ने हिस्सा लिया। सभी टीमों ने अपने अपने खेलों का बेहतर प्रदर्शन किया।बताया गया कि मोहमद लालो हमेशा सामाजिक गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। मुहर्रम के दसवीं तारीख को भी मोहम्मद लालो द्वारा होटल रॉयल इंटरनेशनल के समीप अखाड़ा कंपटीशन में खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करने के लिए सभी टीमों को मेडल ट्रॉफी एवं इनाम राशि देकर सम्मानित किया गया,इस अखाड़ा कंपटीशन में प्रथम पुरस्कार 11000/-रुपये आफताब मेमोरियल क्लब बिशनपुर को गया।वहीं, द्वितीय पुरस्कार 5100/- रुपये नोजवान कमिटी सुन्दरटांड़,और तृतीय पुरस्कार3100/-रुपये हुसैनी क्लब जीतपुर को दिया गया।अखाड़े को शांति पूर्ण तरीके से सफल बनाने के लिए पचम्बा थाना प्रभारी सौरभ राज,एंव इंस्पेक्टर अनिल कुमार अपनी पुलिस जवान दल बल के साथ मुस्तेद रहे,सदर विधायक सुदीव्य कुमार ने सभी अखाड़ा कमिटियों को मुबारकबाद देते हुए कहा कि मुहर्रम जैसे पाक मुकद्दस मौके पर देश राज्य शहर की अमन चैन की दुआ मांगने की अपील की,वहीं होटल रॉयल इंटरनेशनल के संचालक मोहम्मद लालू ने देशवासियों, राज्यवासियों एंव शहरवासियों को मुहर्रम की मुबारकबाद देते हुए अखाड़ा कॉम्पटीशन को सफल बनाने के लिए सभी टीमों का एंव समस्त सहयोगियों का शुक्रिया अदा किया,इस मौके पर करहरबारी मुखिया प्रतिनिधि मुमताज अंसारी, इरफान आलम,मो0 सन्नी, मो0 इस्लाम,मो0 नफीस, मो0 आफताब,सहित कई गण्यमान्य बुद्धिजीवी उपस्तिथ रहे।