झारखंड के दो और शहरों में हवाई सेवा जल्द शुरू की जाएगी। एयरपोर्ट निदेशक अग्रवाल ने बताया कि बीएसएल को डीजीसीए के लाइसेंस के लिए आवेदन आदि की प्रक्रिया पूरी करनी है। वहीं राज्य सरकार को एंबुलेंस सुरक्षा सहित अन्य सुविधाएं मुहैया करानी है। उन्होंने कहा है कि दुमका व बोकारो एयरपोर्ट का निर्माण पूरा हो गया है लेकिन बोकारो में विमान के आवागवान को लेकर बोकारो स्टील प्लांट प्रबंधन से कहा गया कि वह डीजीसीए से लाइसेंस के लिए आवेदन करे और वहीं दुमका एयरपोर्ट से परिचलन के लिए झारखंड सरकार से पत्र लिखकर जीडीसीए से लाइसेंस के लिए आवेदन करने को कहा गया है। उड़ान भरने के लिए डीजीसीए से लाइसेंस प्राप्त करना सबसे आवश्यक है | बताया जा रहा है की बोकारो एयरपोर्ट पर एटीआर 72 विमान के आवागमन की सुविधा उपलब्ध है और वही दुमका एयरपोर्ट में 90 सीटर विमान की आवागमन की सुविधा है | निदेशक अग्रवाल ने बताया कि बोकारो के साथ-साथ 2023 में दुमका एयरपोर्ट से भी उड़ान शुरू हो जाएगी | इन दोनों शहर से हवाई यात्रा शुरू होने पर सभी यात्रियों को बहुत सुविधा मिलेगी।












