गिरिडीह के बाद अब हजारीबाग के डीएसओ का आईडी हैक कर के हजारों राशन कार्ड का फेरबदल
साइबर अपराधियों ने हजारीबाग के जिला आपूर्ति पदाधिकारी अरविंद कुमार का आइडी लॉगिंग हैक कर लिया है. डीएसओ के आइडी लॉगिंग से 1004 ग्रीन राशन कार्ड को पीएच राशन कार्ड बना दिया है. अधिकांश फर्जी कार्ड जो बने हैं वह विष्णुगढ़ प्रखंड में बनाया गया है. आपूर्ति विभाग में आइडी लॉगिन होने के बाद विभागीय अधिकारियों के बीच हडकंप मच गया है. आईडी लॉगिंग हैक मामले को लेकर लोहसिंघना थाना में FIR हुई है. इसके बाद जिले का साइबर सेल काफी सक्रिय हो गया है. वहीं, इस घटना की जानकारी मुख्यालय को दी गयी है. हैकरों का तार देवघर से जुड़ा बताया जा रहा है.
Source : Prabhat Khabar