चतरा में अफीम तस्करों के विरुद्ध पुलिसिया शिकंजा लगातार कसता जा रहा हैं। एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर प्रतापपुर थाना पुलिस ने अंतर्राज्यीय तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए डोडा के खेप के साथ गिरोह के एक तस्कर को दबोचा हैं। पकड़े गए तस्कर बब्लु खान के पास से 24.5 किलो डोडा व तस्करी में प्रयुक्त बाईक जप्त किया गया हैं। एसडीपीओ अविनाश कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर लावालौंग के खड़िया गांव से तस्करी के लिए दो प्लास्टिक बोरा में बंद कर बाइक से डोडा बिहार ले जा रहा था। इसी दौरान गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए तस्कर को गिरफ्तार किया गया हैं। उन्होंने बताया कि एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर तस्कर को जेल भेज दिया गया हैं। उन्होंने बताया कि गिरोह में शामिल अन्य तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर सघन छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। गिरफ्तार तस्कर से हुई पूछताछ के आधार पर चिन्हित तस्करों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा।












