डुमरी थाना क्षेत्र के जामतारा में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई।शनिवार को मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया। मृतकों की पहचान डुमरी थाना क्षेत्र के जामतारा निवासी रोहित कुमार महतो और बोकारो जिला के नावाडीह थाना क्षेत्र के बराय पलामू निवासी जितेंद्र महतो के रूप में हुई है।जानकारी के अनुसार दोनों मृतक रिश्ते में जीजा साल थे और दोनों एक ही बाइक में सवार थे। बताया गया कि जितेंद्र अपने ससुराल जामताड़ा आया हुआ था और मोटरसाइकिल से घूमने के लिए साला रोहित के साथ डुमरी चौक जा रहा था। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने इन दोनों को अपनी चपेट में ले लिया।