अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गिरिडीह के प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को डीसी आफिस में गिरिडीह उपायुक्त से मुलाकात की।बाद में जिला शिक्षा पदाधिकारी से भी बात चीत की।इस दौरान गिरिडीह प्लस टू हाई स्कूल शिक्षक बीके सिन्हा के द्वारा छात्र छात्राओं से प्रैक्टिकल के नाम पर वसूली की शिकायत की।बताया गया कि बीके सिन्हा छात्र-छात्राओं को अपने पास ट्यूशन पढ़ने को बुलाते हैं और जो उनके पास पढ़ता हैं उनको बेहतर मार्क्स प्रैक्टिकल में देते हैं और जो उनके पास ट्यूशन नहीं पढ़ता उन छात्रों को प्रैक्टिकल में कम़ मार्क्स बैठा देते हैं। जिससे इन छात्र-छात्राओं का रजिल्ट न चाहते हुए भी खाराब़ हो जाता है।
बताया गया कि पूर्व में भी छात्राओं के साथ छेड़खानी करने के आरोप में ये जेल जा चुके हैं।इस बार प्रैक्टिकल के नाम पर वसूली का आरोप उनपर लगा है।इसलिए इनपर करवाई की मांग आवेदन देकर की गई।इनके द्वारा की गई।
मौके पर अभाविप विभाग संयोजक कुमार गौरव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आशीष सिंह, नगर मंत्री अक्षय कुमार, गिरिडीह कॉलेज अघ्यक्ष अंकित राज,नगर सह मंत्री उज्जवल तिवारी,नगर सोशल मीडिया प्रमुख रोशन राय आदि मुख्य रूप से मौजूद रहें।












