गांडेय के पांडेयडीह से गिरफ्तार कांड सं. 77/21 के नामजद अभियुक्त महताब आलम को पुलिस ने गुरुवार को गिरिडीह सेंट्रल जेल भेज दिया। जेल भेजने से पहले आरोपी का मेडिकल जांच सदर अस्पताल में करवाया गया। बाद में सिविल कोर्ट में पेश कर आरोपी को जेल भेजा गया।बताया गया कि आरोपी के ऊपर 8 दिसंबर 2021 को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम 2015 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। थाना प्रभारी हसनैन अंसारी ने बताया कि लंबे वक्त से भागा फिर रहा था।इसे बुधवार को गांडेय पुलिस द्वारा दबिश देकर गिरफ्तार किया गया एवं गुरुवार को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।











