मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जोकटियाबाद में एक ही परिवार के 3 लोगों के साथ मारपीट की गई।सोमवार को तीनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था।बताया गया कि गीतांजलि कुमारी,भोला पासवान व आरती देवी के साथ मारपीट हुई गई
है। बताया गया कि गांव के कुछ लोग आपसी रंजिश की वजह से इसके घर पहुंच कर इन पर हमला कर दिया और ईन्हें घायल कर दिया।मारपीट का आरोप पगला दास, विक्रम दास, पूजा देवी और पूजा दास की बेटी पर लगा है। फिलहाल इन तीनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है और घटना को लेकर मुफस्सिल थाने में आवेदन भी दिया गया है।











