शहर के भंडारीडीह 28 नंबर में गुरुवार को भारी भरकम पेड़ की डाली 4 घरों में गिर गई जिससे घर क्षतिग्रस्त हो गया।बताया गया कि दोपहर में हुई तेज आंधी बारिश के कारण विशाल नीम व बरगद पेड़ पर बिजली गिरने से पेड़ का मोटा डाली 4 घरों के छत पर गिर गया।जिससे छत भी टूट कर नीचे गिर गई।घटना के कारण चारों घर वालों का लाखों नुकसान हुआ है। भंडारीडीह निवासी शबनम खातून, गुड़िया खातून, मोहम्मद रजवान व सुल्तान मिंजा के घरों के छत पर पेड़ की डाली गिरने से लोगों का घर बुरी तरह बर्बाद हो गया। एक भुक्तभोगी महिला ने बताया कि इन लोगों का रहने का एकमात्र घर यहीं था। गरीब होने के कारण ये लोग किसी तरह असबेस्टर का घर बनाकर निवास करते थे। पेड़ पर बिजली गिरने के बाद पेड़ की डाली घर के ऊपर गिरने लगी। ईन्होंने कहा कि एक बच्ची भी घर में थी,जो किसी तरह अचानक कमरे से निकलकर अपनी जान बचाई। पेड़ गिरने से पलंग समेत अन्य कई सामान क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं अन्य लोगों के घरों का छत टूट कर नीचे गिर गया। जिसके कारण फर्नीचर समेत इलेक्ट्रॉनिक व अन्य सामान टूट कर इधर-उधर बिखर गया। महिला ने बताया कि ये लोग किसी तरह कामकाज कर अपना गुजर चलाते हुए आ रहे हैं। मजदूरी का काम का करके किसी तरह से रहने के लिए मकान बनाया था। वह भी आज बिजली गिरने के कारण पेड़ के मोटे डाल घर पर गिरने से सारा घर बर्बाद हो गया। उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाते हुए मांग किया कि उन्हें उचित मुआवजा दी जाएं ताकि फिर से वह घर बनाकर अपना गुजर बसर कर सकें।












