रिपोर्ट:- विकास सिन्हा
आम आदमी पार्टी की टीम के द्वारा मंगवार को गावां प्रखंड के माल्डा में स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय तथा मॉडल स्कूल का जायजा लिया गया। जायजा के दौरान शिक्षकों की कमी और स्कूल प्रांगण में मौजूद झाड़ियों की वजह से छात्राओं को हर वक्त सांप तथा अन्य जानवरों से डर बना रहता है साथ ही कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में इस समस्या के समाधान के लिए आम आदमी पार्टी के कोडरमा जिला प्रभारी एवं पूर्व धनवार विधानसभा प्रभारी सागर कुमार चौधरी ने आश्वासन दिया कि जल्द इस समस्या का समाधान करने हेतु विभाग को लिखित में आवेदन दी जाएगी। बाद में मॉडल स्कूल गांवा का भी जायजा लिया गया जिसमें स्कूलों का हाल देख बहुत परेशान हुए क्योंकि स्कूल में विद्यालय में पीने की पानी की कोई व्यवस्था नहीं थी विद्यालय में चारदीवारी की भी कोई व्यवस्था नहीं थी। विद्यालय के बगल में कई बार जानवरों को फेंक दिया जाता है जिसका दुर्गंध विद्यालय तक आते हैं जिसके कारण बच्चें पढ़ाई नहीं कर पाते विद्यालय में बिजली कनेक्शन आज तक नहीं जोड़ा गया और भवन के सभी इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड को कई वर्ष पहले तोड़ दिया गया, विद्यालय की कक्षाएं तो काफी खूबसूरत बनाई गई लेकिन 2000 बच्चों की कैपेसिटी वाले विद्यालय में मात्र 50 बच्चे भी नहीं पढ़ते हैं यह बहुत दुखद है क्योंकि एक मॉडल विद्यालय जिसे विशाल भवन बनाया गया लेकिन मात्र चंद बच्चे ही पढ़ते हैं जिसमें उपस्थिति भी ना के बराबर है साथ ही साथ शिक्षकों की कमी वहां पर इंटरमीडिएट कक्षाओं के लिए एक भी शिक्षक नहीं है कक्षा छठी से कक्षा दसवीं तक मात्र चार पारा शिक्षकों को पद स्थापित किया गया सागर कुमार चौधरी ने कहा कि मॉडल स्कूल सरकार ने नाम दिया। लेकिन ठीक इसके विपरीत स्कूल का हाल सरकार के द्वारा कर दिया गया मॉडल स्कूल को जल्द सुधारने हेतु हर विभाग से बात की जाएगी जरूरत पड़ने पर झारखंड के शिक्षा मंत्री के पास जाकर भी इस मामले के समाधान के लिए बात की जाएगी। मौके पर जितेंद्र सिंह, पिंटू कुमार शर्मा, निराला नीतीश यादव, अजय यादव, सुधीर कुमार राणा एवम अन्य आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे।



