पचम्बा थाना क्षेत्र के गुलाम अंसारी की 8 वर्षीय पुत्री अशियाना परवीन रविवार को खेलने के दौरान आग में झुलस गई।घायल बच्ची का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। बताया गया कि आशियाना परवीन अन्य 3 बच्चो के साथ बिचाली में खेल रही थीं।इसी बीच खेल खेल में ही ईसका भाई बिचाली में माचिस की तीली जला कर उसमें आग लगा दिया। जिससे ऊपर खेल रहे बच्चे कूदकर निकल गए।लेकिन आसियान इस घटना में झुलस गई।बाद में परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में बच्ची को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया।जहां उसका इलाज चल रहा है