अहिंसा की भूमि झारखंड के सम्मेद शिखर जी मधुबन में धारधार हथियार से खानसामा की हत्या, साथ में काम करने वाले युवक ने ही चाकू से वार कर की निर्मम हत्या, पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार। विश्व प्रसिद्ध जैन तीर्थ स्थल और अहिंसा की भूमि मधुबन में बीती रात एक खानसामा की निर्मम हत्या साथ में काम करने वाले युवक ने चाकू से वार कर कर दी है. मृतक की पहचान महाराष्ट्र का रहने वाला राजेश कुमार (36 वर्ष) कद रूप में की गई. जबकि हत्या का आरोपी युवक राजकोट के गायकवाडी का रहने वाला रमेश करण सोलंकी है. घटना की सूचना मिलने के बाद मधुबन थाना प्रभारी राजू मुंडा मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया है और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. बताया गया की राजेश और रमेश दोनों एक ही ग्रुप में काम करते थे. दोनों जैन यात्रियों के संग महाराष्ट्र से मधुबन खाना बनाने के लिए आए थे। दोनों के बीच हमेशा झगड़ा होते रहता था. गुरुवार को भी दोनों के बीच धक्का मुक्की, गाली गलौज और मारपीट हुई थी. रात करीब 12 बजे के बीच जैसे ही रमेश को मौका मिला तो उसने धारदार हथियार से राजेश का गला रेत दिया. राजेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद वहां सो रहे अन्य कर्मियों ने हल्ला किया तो लोगों ने इसकी सूचना मधुबन थाना पुलिस को दी.सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राजू मुंडा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और हत्यारोपी रमेश को गिरफ्तार कर लिया।