झारखण्ड मजदूर मोर्चा के बैनरतले महासंघ भवन गिरिडीह में प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह मोर्चा सह राष्ट्रीय संगठन सचिव की अध्यक्षता में गिरिडीह के चिकित्सा विभाग अन्तर्गत समूचे जिले में कार्यरत मेसर्स बालाजी एवं शिवाजी कम्पनी के लगभग 600 मजदूर कर्मचारियों की एक बैठक की गयी। बताया गया कि सभी कर्मचारी मजदूर आउट सोर्सिंग पर वर्षों से कार्यरत है। इनके साथ वेतन PF, ESIC भुगतान में भयंकर गड़बड़ी की जा रही है। साथ ही यह भी बताया गया कि जुलाई अगस्त एवं सितम्बर 2023 का वेतन तीन महिने के बाद भुगतान हुआ । अक्टूबर माह का वेतन चन्द सफाई मजदूरो कर दिया 90% कमियों के वतेन का भुगतान अभी तक नहीं हो सका।