बदड़ीहा निवासी एक किशोर की मौत बुधवार को 1 बजे बंदरकुप्पी बराकर नदी में डूबने से हो गई। हालाकि किशोर को नदी से निकाल का तुरंत ही सदर अस्पताल लाया गया।जहां चिकित्सकों ने भी इसे मृत घोषित कर दिया।मृतक की पहचान रिंकू विश्वकर्मा का 16 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार के रूप में की गई। बताया गया कि रिंकू विश्वकर्मा की मां का निधन हुआ था।जिसके बाद गांव के काफी लोग दाह संस्कार के लिए बराकर गए थे। दाह संस्कार के बाद पांच लोग बराकर नदी में नहाने गए ।इसी दौरान पांचो फिसल कर गहरे पानी में चले गए।

हालाकि 4 लोग किसी तरह पानी से निकल गए। लेकिन शिवम् कुमार पानी में डूब गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह शिवम को गहरे पानी से बाहर निकाला और सदर अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों ने इसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद बिना पोस्टमार्टम कराए परिजन इसके शव को लेकर घर चले गए।

