बेंगाबाद के फिटकोरिया मोड़ पर शनिवार देर रात करीब 12 बजे भीषण सड़क हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों में महिला एवं बच्चों समेत अन्य लोग शामिल है। आनन फानन में स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। जहां एक मारुति ओमनी और कार में आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर में दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए हैं।
घटना के संबंध में घायलों के परिजनों ने बताया कि राजधनवार से दो वाहनों से लोग मधुपुर थाना क्षेत्र के नैयाडीह नातेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने गए थे। अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद सभी लोग दो अलग-अलग वाहनों में सवार हो कर वापस राजधनवार लौट रहे थे। इसी दौरान फिटकोरिया मोड़ पर विपरीत दिशा से आ रही एक कार ने आगे चल रही मारुति ओमनी को सामने से जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर में मारुति ओमनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वाहन पर सवार आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। जबकि टक्कर मारने वाले वाहन पर दो लोग सवार थे,जिसमें चालक को चोट पहुंची है। घायलों में ओमनी पर सवार महफूज शाह, हाजी शमसूल, मो असलम सरजहान खातून, शकीला खातून, इलियास शाह, कुलसुम खातून समेत अन्य लोग शामिल हैं। सभी घायल गिरिडीह के राजधनवार के रहने वाले हैं।