25 जून को डुमरी के भंडारों से हुई अपहृत हुई बच्ची को गिरिडीह पुलिस ने बुधवार को बस स्टैंड से सुरक्षित बरामद कर लिया। साथ ही बच्ची को अपहरण करने वाले गिरोह में शामिल एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया और इसी के निशानदेही पर गिरोह के अन्य दो सदस्यों को छपारिया गेस्ट हाउस से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में सरोज कुमार लालदेव,सुनील लालदेव ,त्रिपुरारी लालदेव शामिल है। बताया गया की 25 जून को डुमरी थाना में सूचना मिली कि भंडारों से दो लोग साधु का भैस धारण कर एक बच्ची को अपहरण कर बेचने ले गया है। इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक को दी गई। पुलिस अधीक्षक को सूचना मिलते ही एक टीम गठित की गई। विशेष टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विभिन्न तकनीकों के माध्यम से उक्त बच्ची और गिरोह को बस स्टैंड से पकड़ा। टीम में पुलिस अवर निरीक्षक गोपाल कृष्ण,नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ,मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, मनोज कुमार, सुखसागर सिंह चौधरी आदि शामिल थे।