टुंडी रोड स्थित अतिविर कंपनी के सभागार में धनबाद से आए रेलवे के कई अधिकारियों ने जिले के उद्योगपतियों के साथ एक बैठक की।मौके पर निर्णय लिया गया की आगामी अक्टूबर माह से न्यू गिरिडीह रेलवे स्टेशन में निर्मित रैक पॉइंट का लाभ स्थानीय उद्योगों को मिलना शुरू हो जायेगा जिससे सीमेंट, खाद, नमक आदि के थोक व्यवसाय के पनपने की भी संभावना बनेगी।













