रिपोर्ट:- विकास सिन्हा
आगामी 26 सितम्बर को क्षेत्र के सांसद सह केन्द्रिय राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी के क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम को लेकर गावां स्थित भाजपा कार्यालय में गावां व माल्डा दोनों मंडलों की मंडल कार्यसमिति सह प्रबुद्ध कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद ने की। बैठक मे मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि श्रीराम यादव उपस्थित थे।
बैठक में कार्यक्रम की सफलता पर विस्तार से चर्चा किया गया और तय किया गया कि क्षेत्र भ्रमण का कार्यक्रम गावां कली मंडा में पूजा अर्चना के बाद प्रारम्भ होगा। इस दौरान पटना, माल्डा, गदर, किशनपुर, खरसान, काला पत्थर, गड़गी, पिहरा, व खेर डा मोड़ समेत कई स्थानों का भ्रमण कर सांसद लोगों की समस्याओं को सुनेंगे। भ्रमण के क्रम के पिहरा में एक जनसभा का भी आयोजन किया जायेगा।
बैठक में मुन्ना सिंह, चन्द्रिका यादव, बबलू साहा, मनोज सिंह, अमरदीप निराला, ललित पांडेय, अनील माली, अजीत शर्मा, अरविंद गुप्ता, आनंदी यादव एवम मनोज सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे।

