भवन निर्माण विभाग में टेंडर का पेपर नही मिलने से नाराज संवेदकों ने हुट्टी बाजार रोड स्थित कार्यालय में जमकर बवाल मचाया और कार्यपालक अभियंता पर टेंडर में मनमानी करने का आरोप लगाया।बताया गया की जिला जज के क्वार्टर की मरम्मती की योजना को लेकर टेंडर होना है जिसके लिए काफी संख्या में संवेदक पेपर लेने कार्यालय पहुंचे थे।
