रिपोर्ट:- विकास सिन्हा
गावां प्रखंड के सेरुआ निवासी 75 वर्षीय चौसि देवी पति बूंदी महतो को सोमवार को मधुमक्खियों की झुंड ने काट कर जख्मी कर दिया था जिसे गावां सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर उपचार के लिए डॉक्टर ने सदर अस्पताल गिरीडीह रेफर दिया। जहां इलाज के दौरान उक्त वृद्ध महिला की मौत सोमवार की देर रात हो गई। मौत से पूरे गांव में शोक का माहौल है साथ ही पूरे क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है। बता दें की प्रखंड में मधुमक्खियों के काटने से दो बच्चे से समेत अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है।