रिपोर्ट:- विकास सिन्हा
गावां प्रखंड स्थित खरसान पंचायत के नीमाडीह हरिजन टोला में सेविका एवम सहायिका के चयन हेतु 27 सितम्बर को प्रात: 10:30 बजे से आम सभा का आयोजन किया जायेगा। उक्त केन्द्र में लगभग दो वर्षों से सेविका सहायिका का स्थान रिक्त है। पूर्व में यहाँ चयन के लिए आमसभा का आयोजन किया गया था लेकिन हो हंगामे के कारण चयन नहीं हो पाया था।
बताया गया कि योग्य अभ्यर्थियों का चयन आम सभा के माध्यम से किया जायेगा। सभी अभ्यर्थियों को अपने शैक्षिक प्रमाण पत्र, आवासीय समेत अन्य मूल प्रमाणपत्रों के साथ समय पर उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है। उक्त आशय की जानकारी प्रभारी सीडीपीओ आरती कुमारी ने दी।