रिपोर्ट:- विकास सिन्हा
मानव कर्तव्य एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा गावां प्रखंड के बादीडीह व पटना पंचायत के आठ गांवों में निशुल्क कोचिंग सेंटर का शुभारंभ किया गया। यह शुभारंभ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विजय यादव ने फीता काटकर व नारियल फोड़कर किया। मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विजय यादव ने कहा कि ट्रस्ट द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और बाल श्रममुक्त समाज, दहेज उत्पीड़न की रोकथाम को ले प्रखंड के सभी क्षेत्रों में जो जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है वह काबिले तारीफ है। इससे बेटियां शिक्षित के साथ सशक्त भी बनेगी। ट्रस्ट का यह कार्य क्षेत्र के बच्चियों के लिए काफी लाभदायक साबित होगा। कहा कि शिक्षा के बिना समाज को हम आगे नहीं बढ़ा सकते हैं। ट्रस्ट के प्रखंड को-ऑर्डिनेटर उपेंद्र यादव ने कहा कि 0 से 12 वर्ष तक के बच्चे को यहां निशुल्क शिक्षा दिया जाएगा। इसके लिए प्रखंड के आठ गांवों में ट्रस्ट द्वारा कोचिंग सेंटर का उद्घाटन किया गया है। इसमें बच्चों को स्वास्थ्य से लेकर कन्यादान तक ट्रस्ट द्वारा आर्थिक सहयोग किया जाएगा।
मौके पर प्रीति कुमारी, ममता कुमारी, सोनी कुमारी समेत कई उपस्थित थीं।
