जमुआ को गिरिडीह से जोड़ने वाले पचंबा का रेलवे ओवरब्रिज के नीचे और ऊपर की सड़क तथा बाईपास रोड की स्थिति अत्यंत जर्जर हो चुकी है। शनिवार को 12 बजे लोगों ने इसे एक बड़ी जनसमस्या बताया। बायपास रोड़ सलैया रेलवे स्टेशन होते हुए बाबाजी खुट्टा रोड के जरिए तेलोडीह को जोड़ता है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि रोज़ाना इस सड़क से गुजरने वाले भारी वाहन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। जगह-जगह बड़े गड्ढे और टूटी सड़कें न केवल वाहनों को क्षतिग्रस्त कर रही हैं, बल्कि आए दिन जाम की भी गंभीर समस्या उत्पन्न हो रही है।

स्थानीय नागरिकों के अनुसार, हर दिन कोई न कोई व्यक्ति इन गड्ढों की चपेट में आकर चोटिल हो रहा है। कई लोगों को तो गंभीर चोटें भी आई हैं। इसके बावजूद संबंधित विभाग द्वारा अब तक कोई ठोस पहल नहीं की गई है।इधर इस जन समस्या को लेकर जब रेलवे प्रबंधन से बात की गई उन्होंने कहा किया यह रोड डिवीजन का मामला है। वही जब रोज डिवीजन के अधिकारियों से बात की गई उन्होंने इस मामले को रेलवे पर टाल दिया। कुल मिलाकर यहां जिम्मेवारियों की फेंका फेंकी हो रही है और बीच आम जनता एक बड़े खतरे में पड़े हुए हैं।
