जोड़ापहाड़ी के पास सोमवार सुबह 5 बजे हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।वहीं 5 लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराने के बाद सभी को धनबाद रेफर कर दिया गया।वहीं मृतकों के शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया गया। मृतकों में कुम्हरलालो निवासी संतोष कुमार वर्मा और बेरडोंगा निवासी विनोद दास के रूप में की गई।वहीं घायलो में कुम्हरलालो निवासी खीरू वर्मा,पप्पू वर्मा, बबलू वर्मा, प्रदीप वर्मा और सोनू कुमार शामिल हैं।बताया गया कि ये लोग बोलेरो वाहन से गांडेय बरात ग़या हुआ था। बारात से वापस लौटने के दौरान जोड़ा पहाड़ी के पास बोलेरो वाहन एक पेड़ से टकरा गई।जिसमें यह हादसा हुआ। मृतकों के शव का पोस्टमार्टम सोमवार साढ़े 9 बजे सदर अस्पताल में करवाया गया।