आजसू पार्टी के कार्यकारी जिला अध्यक्ष सुमित गौरव उर्फ कंपू यादव ने बनियाडीह कोलियरी के जमीन अतिक्रमण समेत अन्य मुद्दों पर आवाज उठाई है।इसकी जानकारी इन्होंने गुरुवार को.. 3 बजे.. दी।बताया गया कि इन्होंने बनियाडीह कोलवरी वरीय पदाधिकारियों के साथ – साथ गिरिडीह सीसीएल के महाप्रबंधक को पत्र लिखकर सीसीएल की जमीन अतिक्रमण मुक्त कराने समेत सीसीएल कोलियरी से हो रहे लोहे की चोरी, कोयला चोरों और जमीन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
इस संबंध में श्री यादव ने एक प्रेसवार्ता कर पूरे मामले की जानकारी पत्रकारों को दी।श्री यादव ने कहा कि सीसीएल कोलियरी इलाके के सैकड़ो एकड़ जमीन को भूमाफियाओं के द्वारा अतिक्रमण कर ऊंचे कीमतों पर बेचने का काम किया जा रहा है. जिससे सीसीएल की खाली पड़ी जमीन जिस पर विकास के कार्य हो सकते हैं, ऐसी जमीनों को चिन्हित करके गिरिडीह के कुछ भूमाफियाओं के द्वारा करोड़ों रुपए की कमाई की जा चुकी है. इसके अलावा सीसीएल कोलियरी इलाके में बंद पड़े कोक प्लांट समित अन्य स्थानों से करोड़ों रुपए के लोहे की चोरी हो चुकी है और यह कार्य निरंतर जारी है.
उन्होंने कहा कि कई बार इस मुद्दे को लेकर आवाज उठाई गई है लेकिन सीसीएल प्रबंधन के द्वारा कोई भी सकारात्मक पहल नहीं की जा रही है. जिससे सीसीएल कोलियरी इलाके में पदस्थापित कर्मियों की भी भूमिका संदिग्ध प्रतीत हो रही है. इसलिए जिला प्रशासन और सीसीएल के बड़े अधिकारी इस मामले की जांच करें दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करें. अगर जल्द सीसीएल प्रबंधन इसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करता है तो वे हाईकोर्ट जाकर मामले की जांच कारने ने की अपील करेंगे.