देवरी के चोलीडीह गांव में पांच वर्षीय मासूम सुदीप कुमार यादव का शव संदेहास्पद स्थिति में पाया गया।गुरुवार को 2 बजे शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया।बच्चे के हत्या कर दिए जाने का आरोप परिवार के लोगों पर ही लग रहा है। बच्चे का शव गांव में ही स्थित बुढ़वा आहर तालाब के पास से बरामद किया गया है। बच्चे की हत्या का आरोप चचेरा दादा व दादी पर लग रहा है। घटना के बाद आरोपी घर से फरार हो गया है।
इधर घटना की सूचना पर देवरी के थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू, एएसआई बुद्धदेव उरांव चोलीडीह गांव पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक बच्चे की मां कंचन देवी के मुताबिक बुधवार को उसके चाचा ससुर परशुराम यादव व चाची सास सावित्री देवी के साथ विवाद हो रहा था। इस दरम्यान शाम तकरीबन साढ़े छह बजे उसका पुत्र सुदीप गायब हो गया।