नगर थाना क्षेत्र के स्टेट बैंक स्थित गली के एक घर से दिनदहाड़े एक महिला ने लाखो रुपये के जेवरातों पर हाथ साफ़ किया है। मंगलवार शाम 4 बजे भुक्त भोगी ने इसकी शिकायत नगर थाना में आवेदन देकर की है। गृहस्वामी की पत्नी श्वेता सिन्हा ने बताया की यह बीएनएस डीएवी स्कूल की टीचर है और इनके पति भी पतरातु में डीएवी में प्रिंसिपल है। यह प्रतिदिन की तरह स्कूल गई थी और इनका बेटा जोकि जमशेदपुर में रहकर पढ़ाई करता था। वह आज सुबह घर वापस आया था और घर के छत में था। जब वह नीचे आया तो देखा की घर का कई सामान बिखरा पड़ा है। तब इसने इस बात की सूचना अपनी मां को दी।
जिसके बाद जब ये घर आई और सारे सामान को देखा तो पता चला की घर में रखे हुए सोने का चैन, कान का बाली, सोने का अंगूठी, सोने का टॉप्स, चाँदी का पायल, दस चाँदी का सिक्का समेत कई सारे ज्वेलरी घर से गायब है। जिसके क़ीमत लगभग चार लाख रुपये है। बताया कि जब घर से अगल बगल लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया गया तो पता चला की एक महिला अपने साथ दो बच्चो को लेकर घर के बाहर इधर उधर घूम रही थी। जिसके बाद वह पीछे के दरवाजे से अंदर घुसी और घर का सारा सामान ले कर भाग गई। इतना ही नहीं वह और भी बाकी लोगो के घरों को बाहर से घूर रही थी। इन्होंने पुलिस प्रशासन से चोरी हुए सामानो की बरामदगी की मांग की है।