बनियाडीह-कबरीबाद मुख्य सड़क के किनारे कोयला के अवैध खनन के कारण जमीन धंस गई है। सोमवार को आसपास रहने वाले लोगों में दहशत देखा गया। बताया गया कि तेज बारिश के कारण जमीन धंसने के साथ बड़ा सा गोफ बन गया है। जानकारी के मुताबिक रविवार को तेज आवाज के साथ भूमि धंस गई। मुख्य सड़क के किनारे बड़ा सा गोफ बन गया है। वहीं कुछ दूरी तक जमीन में दरार उत्पन्न हो गई है। बताया जाता है कि जिस जगह जमीन धंसी है,उससे कुछ दूरी पर वर्षों से कोयला का अवैध खनन होता रहा है। कोयला माफियाओं द्वारा अंधाधुंध तरीके से कोयले की कटाई कर इसकी तस्करी की जाती रही है।
बताया गया कि सीसीएल द्वारा डोजरिंग अभियान के चंद दिनों बाद पुनः कोयला तस्करी का धंधा शुरू हो जाता था। इस वजह से जमीन खोखला हो गया और तेज बारिश से भूधंसान की घटना हुई। इधर ग्रामीणों और राहगिरो में दहशत का माहौल देखा जा रहा है। वहीं सीसीएल प्रबंधन ने घटनास्थल का जायजा लिया है और गोफ को भरने का निर्देश दिया गया है।