रेलवे में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बेहतरीन मौका है। उत्तर रेलवे,रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) ने 10वीं और आईआईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए 4096 अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 अगस्त 2024से शुरू कर दी है। इस आवेदन की अंतिम तिथि 16 सितंबर 2024 तक है।
10वीं/ आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थी इस भर्ती में भाग लेने के लिए 16 अगस्त 2024 से ऑनलाइन माध्यम से उत्तर रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।
इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं उत्तीर्ण हो और इसके साथ ही अभ्यर्थी ने आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो। उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए। ऊपरी आयु में रेलवे के नियमनुसार छूट दी जाएगी। उम्र की गणना 16 सितंबर 2024 के अनुसार की जाएगी।