शहर के स्टेशन रोड के समीप अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखाकर जेवर कारोबारी सुरेंद्र भदानी से हाथ में पहने करीब एक लाख की तीन अंगूठी छीन कर फरार हो गए।घटना के पुलिस को सूचना दी गई।जिसके बाद पुलिस अपराधियो की तलास में जुट गई है।आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे है। हैरानी की बात यह है कि जिस वक्त यह घटना हुई। वहा से चंद फासले पर एक पुलिस जवान तैनात थे। और तो और वहा एक गन्ने का जूस बेच रहा दुकानदार भी था।इसके बाद भी दो अपराधीयों ने जेवर कारोबारी को ओवरटेक कर बाइक को रोका।और हेलमेट नहीं पहनने का हवाला देते हुए जेवर कारोबारी को थोड़ा आगे एक मोड़ पास ले गए और एक पिस्तोल सटाकर उनके हाथ में पहने सोने की तीन अंगूठी छीनकर फरार हो गए। हालाकि ये स्पष्ट नहीं हुआ की अपराधी जिस पिस्टल को दिखा रहे थे वह असली था या नकली। छीनतई की घटना दोपहर करीब दो बजे हुआ।बताया गया कि न्यू मोती ज्वेलर्स के 75 वर्षीय मालिक सुरेंद्र भदानी बैंक से पैसे जमाकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान स्टेशन रोड में दो अपराधीयों ने इस घटना को अंजाम दिया।