मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अजीडीह निवासी डब्लू दास की मौत के बाद शव का पोस्टमार्टम रविवार को सदर अस्पताल में कराया गया। बताया गया कि 35 वर्षीय डब्लू दास खूब शराब पीता था। कल शाम को शराब पीने के बाद वह गिर गया। जिसके बाद अचेत पड़ गया। परिजनों ने इलाज के लिए रात में सदर अस्पताल लाया। इसी दौरान रात में ही इसकी मौत इलाज के दौरान हो गई। बताया गया की तिरंगा चौक में एक सीमेंट गोदाम में लेबर का काम करता था।