गिरीडीह-बेंगाबाद मुख्य पथ पर गुरुवार को सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई।जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।तीनों युवक बाइक पर सवार होकर जिम करने कर्णपुरा जा रहे थे।इसी दौरान दूधिटांड़ मोड़ के पास गिरीडीह की तरफ से आ रहे एक ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। दुर्घटना में बाइक पर सवार बेंगाबाद के पाण्डेयडीह निवासी पांचू रजक का पुत्र 17 वर्षीय दीपक रजक की मौत मौके पर हो गई।वहीं रातडीह निवासी शिवशंकर मंडल और बड़कीटांड़ निवासी रंजीत यादव घायल हो गए।शिवशंकर मंडल की स्थिति चिंताजनक बताई जाती है। वहीं, रंजीत यादव को मामूली चोट पहुंची है।बताया गया कि टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर भाग निकला।बेंगाबाद थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। वहीं, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया। जहां शव का पोस्टमार्टम करने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।