श्याम सेवा मंडल की ओर से कुटिया गली स्थित श्याम मंदिर में बुधवार को छप्पन भोग और भव्य भंडारे का आयोजन किया गया।असल में यहां मंगलवार की शाम से श्याम प्रभु के 43 वें वार्षिक महोत्सव के मौके पर 24 घंटे का अखंड पाठ शुरू किया गया था।अखंड पाठ को लेकर यहां भक्तिरस की गंगा में भक्तों ने खूब डुबकी लगाई। इस दौरान श्याम प्रभु के साथ भगवान शिव और संकट मोचन हनुमान का भव्य दरबार सजाया गया था।
आयोजन स्थल पर भक्त मंडल के सदस्यों ने पुजारी के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच श्याम प्रभु का अखंड ज्योत जलाया। वहीं दूसरे दिन बुधवार को बाबा श्याम को 56 भोग का प्रसाद चढ़ाया गया और एक भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। गोयनका धर्मशाला में किये गए भंडारे में हजारों की संख्या में भक्तों में भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। बताया गया कि कोलकाता से आये गायकों द्वारा रात में भजन की प्रस्तुति की जाएगी और देर रात इस दो दिवसीय वार्षिक महोत्सव का समापन किया जाएगा।