कार की पिछली सीट पर बैठे पैसेंजर को भी सीट बेल्ट लगाना जरूरी हो गया है नहीं तो लग सकता है आपको फाइन। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इंटरव्यू के दौरान यह घोषणा की है कि जिस तरह कार में आगे बैठे पैसेंजर के सीट बेल्ट नहीं लगाने पर अलार्म बजता है, ऐसा ही सिस्टम अब पिछली सीट पर बैठे पैसेंजर के लिए भी होगा। इसके लिए कार कंपनियों को निर्देश दिया जाएगा। साथ ही नितिन गडकरी ने यह कहा कि पहले से ही पिछली सीट पर सीट बेल्ट पहनना अनिवार्य है, लेकिन लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं,किन अब फाइन लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जुर्माना लेना मकसद नहीं है, बल्कि जागरूकता फैलाना है। उन्होंने कहा कि 2024 तक सड़क हादसों में 50 फीसदी की कमी लाने का लक्ष्य है