ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक ” जिला इकाई की टीम के द्वारा मंगलवार को अंबेडकर चौक पर एक दिवसीय धरना दिया गया।बताया गया कि बढ़ते पुलिसिया जुल्म , अत्याचार , महिलाओं के साथ दुष्कर्म तथा रिश्वतखोरी के खिलाफ यह धरणा दिया गया। मौके पर जिला महासचिव देवेंद्र पांडे , मुख्य वक्ता सोमनाथ मुखर्जी , महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष पूजा मंडल , खुशबू देवी , कमल अंसारी , हाशिम अंसारी , तैयब अंसारी , सलाउद्दीन अंसारी , अब्बास अंसारी इस्माइल अंसारी , खुर्शीद अंसारी , गुलाम मुस्तफा , लालो अंसारी , अताउल मियां रुस्तम अंसारी , खतिबुल्ला अंसारी एवं दर्जनाधिक लोगों ने शामिल होकर इस एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया । इस सभा की अध्यक्षता अताउल मियां ने किया और निर्णय लिया । गया कि बसारूद्दीन अंसारी पर उचित कानूनी कार्रवाई नहीं किया गया तो दिनांक 10 सितंबर को ताराटांड़ थाना को सैकड़ों लोगों के द्वारा घेराबंदी किया जाएगा।