उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में सोमवार को डीसी आफिस में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा, पदाधिकारी ने बताया कि जिला स्तर, अनुमंडल स्तर एवं प्रखंड स्तर पर चयनित शिक्षकों को आज सम्मानित किया जा रहा है l
कार्यक्रम में 14 शिक्षकों को उपायुक्त एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया l जिसमें 1 शिक्षक जिला स्तर पर चयनित, 4 शिक्षक अनुमंडल स्तर पर चयनित तथा 9 शिक्षक प्रखंड स्तर पर चयनित है l जिला स्तर पर चयनित शिक्षक को शॉल , मेडल, प्रशस्ति पत्र तथा 50 हजार रुपए का सांकेतिक चेक दिया गया l अनुमंडल स्तर से चयनित शिक्षकों को शॉल, मेडल तथा 20 हजार रुपए का सांकेतिक चेक तथा प्रशस्ति पत्र दिया गया lवहीं प्रखंड स्तरीय शिक्षकों को चयनित शिक्षकों को शॉल, मेडल, प्रशस्ति पत्र तथा 10 हजार रुपए का सांकेतिक चेक दिया गया l
बताया गया कि जिला स्तर पर सहायक शिक्षक विनोद कुमार को सम्मानित किया गया।वहीं
राजेंद्र प्रसाद , संजय कुमार , शिशिर कुमार और विनोद कुमार यादव को अनुमंडल स्तर पर सम्मान मिला।इधर प्रदीप राय , उत्तम कुमार, रंजीत कुमार विश्वकर्मा ,मार्सेला हेंब्रम, परमानंद महतो, छोटूलाल मुर्मू , कमल किशोर महतो, पप्पू कुमार और सखीलाल किस्कू को प्रखंड स्तर पर सम्मानित किया गयाl
कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, पुरस्कृत होने वाले शिक्षक तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे l