सिटी न्यूज़ की खबर का असर,तेलोंडीह के पास तालाब नुमा सड़क की समस्या का हुआ समाधान ।।। तेलोडीह पेट्रोल पंप के पास तालाब नुमा सड़क की समस्या का समाधान रविवार को आंशिक रूप से हुआ और पूर्ण रूप से समाधान करने कार्यवाही भी प्रारंभ हो गई। असल में हमने इस खबर को प्रमुखता से प्रसारित किया था,जिसके बाद संबंधित विभाग और संबंधित लोगों ने बैठक कर आवश्यक निर्णय लिया।बताया गया कि समस्या को लेकर पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता सुभाष प्रसाद,तेलोडीह मुखिया शब्बीर आलम,पचम्बा थाना प्रभारी सौरभ राज,पेट्रोल पंप संचालक रमेश कुमार के बीच एक वार्ता हुई। जिसमें पथ निर्माण अभियंता ने कहा कि पथ निर्माण विभाग द्वारा अपनी नाली को बना लिया गया है। बाकी पेट्रोल पंप के मालिक अपने पम्प के सामने युद्ध स्तर पर नाली निर्माण का काम एक सप्ताह के अंदर करवाए,और जबतक नाली निर्माण का काम पूरा नही किया जाता है। तबतक सड़क में सिंचाई पम्प लगाकर जमा पानी की निकाशी कर सड़क को क्लियर रखेंगें।ताकि राहगीरो के साथ कोई अप्रिय घटना न हो।बता दें कि विगत दिनों मुखिया शब्बीर आलम के द्वारा जिले के वरीय अधिकारियों से वार्ता कर जल्द से जल्द जल जमाव की समस्या को रखा गया था। पब्लिक एप व सिटी न्यूज़ मैं खबर को प्रमुखता से प्रसारित किया गया और इसका समाधान का रास्ता निकला। इसके बाद मुखिया शब्बीर आलम में पब्लिक ऐप और सिटी न्यूज़ को धन्यवाद दिया है।