स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत शनिवार को गांडेय प्रखंड के अहिल्यापुर गांव स्थित प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय के तत्वावधान में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस क्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं को स्वच्छता शपथ दिलाया गया। बताया गया कि इस दौरान पूरे विद्यालय समेत विद्यालय के आसपास साफ-सफाई की गई। इस दौरान में विद्यालय के प्रधानाध्यापक टिंकू प्रसाद वर्मा, एसएमसी अध्यक्ष प्रतिनिधि सह ग्राम पंचायत मुखिया प्रतिनिधि पिंटू हाजरा,आज के नोडल शिक्षिका सुलोचना कुमारी समेत विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिका,कर्मचारी सहित विद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राए उपस्थित रहें। इस दौरान प्रधानाध्यापक श्री वर्मा ने बच्चों को स्वच्छता के प्रति सदैव गंभीर रहने को लेकर प्रेरित किया। वहीं श्री हाजरा ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। उन्होंने स्वच्छता पर जोर देते हुए छात्र -छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।