निमियाघाट थाना क्षेत्र के जंगल में सड़क के किनारे एक अज्ञात महिला का लाश पुलिस नें बरामद किया।गुरुवार को मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया। बताया गया कि शव लावारिस हालत में मिला है।आशंका जताई जा रही है कि सड़क हादसे में महिला की जान गई है।हालाकि मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।बताया गया सड़क किनारे जंगल में शव पड़े रहने की सूचना मिलते ही निमियाघाट पुलिस मौके पर पहुचीं और शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की।बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। फिलहाल मृतक की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।