गिरीडीह के आम नागरिकों के द्वारा शुक्रवार को हुट्टी बाजार अम्बेडकर भवन से एक प्रतिवाद मार्च निकाला गया।यह मार्च गद्दी मोहल्ला के रास्ते मौलाना आज़ाद चौक होते हुए अम्बेडकर चौक तक गयी ।बताया गया कि गुजरात के बिलकिस बाणों के बलात्कारियों को बिना आजीवन कारावास पूरा हुए 15 साल में ही रिहा कर दिया जाता है। जबकी ऐसी कोई प्रावधान नही की बलात्कारियों और हत्यारो की सजा माफ की जाए। ये बिलकिस बानो की ही नही बल्कि देश के समस्त महिलाओं का अपमान है और इसी का विरोध प्रतिवाद मार्च के माध्यम से किया जा रहा है।
इस प्रतिवाद मार्च का नेतृत्व सोशल एक्टिविस्ट तुषार अविराज कर रहे थे।वहीं मौके पर तेलोडीह मुखिया शब्बीर आलम,राजेश यादव,राजेश सिंहा , उज्ज्वल कुमार रावण , सुमित हजरा, अरमान खान, सोहैल इराकी,ललन नागवंसी,अखिलेश आदि के अलावा काफी संख्या में लोग इस प्रतिवाद मार्च में शामिल हुए ।।