भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री विनीता कुमारी ने सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता कर एक विभिन्न मुद्दों पर विचार करते हुए लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहे जाने वाले मीडिया कर्मियों के लिए पत्रकार सम्मान पेंशन योजना लागू करने की मांग राज्य के मुख्यमंत्री से की। जिसके बाद अपने लेटर पैड पर पत्रकारों को पत्रकार सम्मान पेंशन योजना लागू करने की मांग का आवेदन समाहरणालय परिसर पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम जिले के उपायुक्त को सौंपा गया। प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री विनीता कुमारी ने बताया की देश में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में मीडिया कर्मी को जाना जाता है। जो हमारे भ्रष्टाचार को उजागर करना तथा देश के कमजोर शोषित वर्ग की आवाज बन कर लोकतंत्र के मूल्यों की सुरक्षा और उसको लागू करना जनता तक सही सूचनाओं को पहुंचाना आदि कार्य अपनी जिम्मेदारी को निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ अनवरत निभा रहे है। भाजपा प्रदेश मंत्री श्रीमती कुमारी ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा की पत्रकारों के लिए एक छोटा सा प्रयास है और माननीय मुख्यमंत्री से आग्रह है कि पत्रकारों के हित में पत्रकार सम्मान पेंशन योजना लागू की जाए। उन्होंने बताया कि विभागों में कार्यरत कर्मियों के लिए कुछ ना कुछ योजना चलाई जाती है जो आर्थिक रूप से मजबूत बनाती है। लेकिन पत्रकारों के लिए अभी तक इस तरह का कोई प्रावधान लागू नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के लिए कई राज्यों में योजना चल रही है। झारखंड में भी रघुवर दास के कार्यकाल में इस योजना को लागू करने को लेकर एक समिति का गठन किया गया था। लेकिन अभी तक उस पर कोई विचार नहीं किया गया है। प्रेस वार्ता के दौरान ज्योतिष कुमार प्रकाश दास समीर दीप आदि मौजूद थे।










