इमाम हुसैन के शहादत में मनाए जाने वाला पर्व मुहर्रम की रौनक मंगलवार की शाम भी गिरिडीह में दिखा। देर शाम होते ही शहर और ग्रामीण इलाकों में अखाड़ा निकाला गया। तो कई स्थानों पर मुस्लिम समुदाय के अलग अलग कमिटी द्वारा मंच सजाकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया जा रहा था। युवाओं से लेकर वृद्ध तक इस दौरान अपने अपने कला का प्रदर्शन करते दिखे। जबकि शहर के पद्म चौक में ही एकता मंच द्वारा भव्य मंच सजाया गया था। जहा खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने सदर विधायक सोनू के साथ गांडेय विधायक सरफराज अहमद, डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी अमित रेनू,एसडीओ विशाल दीप खलको,एनडीसी सुदेश कुमार,समेत कई अधिकारी शामिल हुए। इस दौरान दोनो विधायक का स्वागत एकता मंच के सदस्यो द्वारा हरा पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। पद्म चौक में ही करीब आधा दर्जन अखाड़ा कमिटी जुटे थे, जहा एक के बाद कई अखाड़ा कमिटी ने खेल का दमदार प्रदर्शन किया। मौके पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले अखाड़ा कमिटी को दोनो विधायक और अपर समाहर्ता विल्सन भेंगरा, सदर एसडीएम विशाल दीप खलको ने ट्राफी देकर सम्मानित किया।
इस बीच शहर के भांडरीडीह में भी भव्य रूप से कई अखाड़ा कमिटी द्वारा प्रदर्शन किया गया।