गिरिडीह: जिला परिषद परिसर में बुधवार को जिला परिषद उपाध्यक्ष कार्यालय का उद्घाटन विधिवत रूप से पूजा पाठ के बाद जिला परिषद उपाध्यक्ष छोटे लाल यादव, गिरिडीह कर पुर्व विधायक निर्भय शाहाबादी, बगोदर के पूर्व विधायक नागेंद्र महतो ने सयुक्त रूप से फीता काटकर किया। जिसके बाद छोटेलाल यादव को उनके कार्यालय में पूर्व विधायक और अन्य लोगों द्वारा बुके देकर स्वागत किया गया। इस बाबत जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि एक बार फिर से 2010 की तरह इस जिले को राज्य के नंबर वन जिले के रूप में बनाने के इरादे से काम करेंगे। उन्होंने कहा कि जिले के जितने भी पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि वे सभी सहयोग करें और हमलोगो से सहयोग ले। सभी के सहयोग से हम इस जिले को राज्य में अव्वल बना पाएंगे। उन्होंने कहा कि अमृत महोत्सव को लेकर हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। हम सभी के लिए गौरव और सम्मान की बात है। इस वर्ष हम सभी अपने अपने घरों में 3 दिनों तक तिरंगा फहरायेगे। पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी ने कहा कि हम सभी और जिले वासी जिला उपाध्यक्ष से आशा रखते है कि जिले के सभी प्रखंडों में विकास योजनाओं को धरातल पर उतारा जाए। साथ ही विकास कार्यों के माध्यम से ऐसा उदाहरण पेश करें जिससे पूरे जिले काम मान सम्मान बड़े। बगोदर के पूर्व विधायक नगेंद्र महतो ने कहा की हम सभी जिले के लोग जिला परिषद उपाध्यक्ष से आग्रह करते है और आशा करते हैं की प्रखंडों में वर्तमान में जो मूलभूत समस्या है उन्हें खत्म करने का काम करें और जिले में चौहुमुखी विकास करें। मौके पर दिनेश राणा, मनोज वर्मा समेत कई लोग मौजूद थे।