हजरत मुहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हसन व इमाम हुसैन की शहादत की याद में मोहर्रम के दसवीं तारीख को देश के अलग-अलग जगहों में जुलूस निकाले जाते है एवं अखाड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। उसी के मद्देनजर मंगलवार को गांडेय प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में भी मोहर्रम के दसवीं तारीख के मौके पर बड़े ही गर्मजोशी के साथ देशभक्ति एवं धार्मिक नारों के गूंज के बीच गाजे-बाजे के दौरान अजीमोशान अखाड़ा जुलूस निकाला गया। बताया गया इस मौके पर गिरनियाँ के सरजमीं पर न्यू अली स्टार क्लब की ओर से एवं गांडेय के सरजमीं पर अंजुमन कमिटी गांडेय के तत्वाधान में एक शानदार नुमाइशी अखाड़ा का आयोजन किया गया। जिसमें गांडेय,डलवाडीह,रक्सकूटों, तुरुकतोपा, महेशमुंडा आदि गांवों के अखाड़ा टीमों ने भाग लेकर अपने अपने स्तर से डंके की आवाज के साथ साथ बेहतरीन पारंपरिक वा देश की शान में एक से बढ़कर एक खेलों का प्रदर्शन किया गया। बताया गया कि जहां गिरनियां में अखाड़ा संपन्न होने के बाद मौके पर उपस्थित बतौर मुख्य अतिथि डॉ. सरफराज अहमद ने खिलाड़ियों का हौंसला अफजाई करते हुए सभी गांव के टीम को कमिटी की ओर से बराबर निर्धारित प्राइज के रुप में रखा गया दीवार की घड़ी देकर हौसला अफजाई किया। एवं उस दौरान डॉ. अहमद ने मोहर्रम से संबंधित अपने विचारों को व्यक्त किए। वहीं बताया गया कि न्यूज़ कवरेज होने तक गांडेय की सरजमीं पर अखाड़ा प्रतियोगिता का खेल जारी था। इस दौरान क्षेत्र में मोहर्रम का अखाड़ा को शांति सौहार्द के बीच संपन्न करने में क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, गणमान्य लोग वा आखाड़ा कमिटी के लोग पूरी तरह से सक्रिय रहें। एवं इस दौरान सुरक्षा को लेकर पुलिस भी पूरी तरह से मुस्तैद दिखी।