गांडेय में जन वितरण प्रणाली के कई दुकानों के लाइसेंस को पुनः वैध करने के प्रशासनिक पहल के विरोध में किसान मंच के जिला कार्यसमिति सदस्यों की एक बैठक मंगलवार को झंडा मैदान गिरिडीह में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए किसान मंच के जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि गांडेय प्रखंड में राशन दुकान का अनुज्ञप्ति देने में भारी धांधली बरती गई थी।जिस वजह से गरीब किसान मजदूर परिवार के लोग राशन दुकान का लाइसेंस लेने का पूरी योग्यता रखते हुए भी लाइसेंस नहीं लेे सके। जबकि रिश्वत देने में सक्षम वैसे लोगों को भी राशन दुकान का लाइसेंस दे दिया गया।जो देवघर जिले का निवासी है इन्हें भी लाइसेंस दे दिया गया। बीपीएल सूची के नाम में फर्जीवाड़ा , फर्जी सर्टिफिकेट, बैक डेट से खाता खोलवाने संबंधी अनियमितता भी काफी संख्या में हुई थी। जिस वजह से युक्त राशन दुकानों को सामग्री आवंटित करने पर रोक लगा दिया गया था। किसान मंच के महासचिव कुंजलाल साव ने कहा कि राशन के आवंटन में रोक लगाने से योग्य आवेदकों में यह आशा जगा था कि अब रिश्वत देने में सक्षम नहीं रहने वाले आवेदकों को न्याय मिलेगा पर पुनः उन्हीं लोगों को आपूर्ति विभाग के पदाधिकारी द्वारा मौका दिए जाने हेतु प्रयास किया जा रहा है जो घोर निंदनीय है। किसान मंच के जिला सचिव विजय सिंह ने कहा कि संबंधित बोर्ड व यूनिवर्सिटी से प्रमाण पत्र जांच किए बिना दुकानों को सामग्री आवंटन किया गया तो किसान मंच आंदोलन करने को विवश होगा। बैठक में किसानों को उतराधिकार दाखिल खारिज कराने हेतु भी प्रोत्साहित करने हेतु रणनीति बनाई गई।
इस बैठक में विजय सिंह, संतोष बासके, दासो मुर्मू, गोने टुडू, कुंजलाल साव, श्यामू बासके, छत्रधारी सिंह, सरजू हांसदा, हेमलाल सिंह, मंसूर मियां, कुर्बान अंसारी, अर्जुन पंडित , आवास मियां, अख्तर खान, मोहम्मद तैयब, बिसुन राय, जब्बार मियां, कुंजल कुम्हार, जब्बार मियां, बिमला देवी, सकून देवी, अशोक कुमार हेंब्रम आदि उपस्थित रहे।










