झारखंड में विधानसभा में स्पीकर ने भारतीय जनता पार्टी के विधायक भानु प्रताप शाही, ढुल्लू महतो, जयप्रकाश भाई पटेल और रणधीर सिंह को निलंबित किया. स्पीकर ने विधायकों को दो दिन के लिए निलंबित कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार सदन में यह लोग भ्रष्टाचार के मुद्दों पर चर्चा चाहते थे. इसके अलावा ये विधायक सीएम हेमंत सोरेन के इस्तीफे की मांग कर रहे। BJP ने हेमंत सोरेन पर खान खनिज लुटने व लुटवाने का आरोप लगाया है. खनन लीज मामले में हेमंत की मुश्किलें बढ़ सकती हैं, उनके विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को अवैध खनन मामले में ED ने गिरफ्तार किया है. उनके मीडिया सलाहकार अभिषेक उर्फ पिंटू को ED ने अवैध खनन मामले में पूछताछ के लिए भी बुलाया है. इन्हीं सब मुद्दों पर BJP विधायक सदन में हंगामा कर रहे थे और चर्चा चाहते थे लेकिन उनको दो दिन के लिए निलबिंत कर दिया गया है।











