मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अंबाडीह निवासी 3 लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया गया।सोमवार को तीनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था।बताया गया कि एक ही परिवार के धीरज वर्मा,राखी देवी व संगीता देवी मारपीट की इस घटना में चोटिल हैं।बताया गया कि इनके घर के सामने एक चापाकल है।लेकिन इसका नाला नहीं है। वजह से नल चलाने पर पानी पसर कर पड़ोसी के दरवाजे पर चला जाता है। बताया कि गांव का कोई भी व्यक्ति अगर नल चलाता है तो पड़ोसी इनसे झगड़ा करने के लिए आ जाता है। इस बार भी पड़ोसी अकलू वर्मा, पूनम वर्मा समेत चार लोग इसके घर पहुंचे और इन लोगों के साथ मारपीट की।












