झारखंड में इन दिनों ईडी की लगातार छापेमारी अभियान चला रही है।
इसी क्रम में सोमवार को ईडी की टीम साहेबगंज पहुंची. जहां दो खेमों में बंटकर टीम ने वन प्रमंडल कार्यालय, वन प्रमंडल पदाधिकारी व जिला खनन पदाधिकारी के कार्यालय पहुंचकर कागजातों की जांच की।
उनके साथ टीम में सीआरपीएफ जवान भी शामिल थे। अवैध खनन, टेंडर मैनेज कर अवैध कमाई करने और मनी लाउंड्रिंग मामले की ईडी जांच कर रही है. बता दें कि ईडी जेएमएम नेता पंकज मिश्रा को गिरफ्तार कर, रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. ईडी ने आठ जुलाई को साहेबगंज में छापेमारी के बाद पंकज मिश्रा के तीन स्टोन क्रशर को सील कर दिया था।
जानकारी के अनुसार पिछले ढाई साल में दिए लीज, अनापत्ति प्रमाण पत्र, अवैध खनन, वन विभाग की भूमिका सहित अन्य से मामले को लेकर जांच बताया जा रहा है।