नगर थाना क्षेत्र के झगरी स्थित निरंकारी सत्संग भवन में रविवार को सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।बताया गया कि निरंकारी सत्संग सद्गुरु माता सुदीक्षा जी के निर्देश पर मानव जीवन सार्थक बनाने के उद्देश्य से सत्संग का आयोजन किया जा रहा है। निरंकारी सत्संग गिरिडीह शाखा के मुखी माधुरी गुप्ता के प्रयास से प्रत्येक रविवार प्रचारक को बुलाकर सत्संग का आयोजन किया जा रहा है।इसी कड़ी में रविवार को धनबाद जोन के डुमरा ब्रांच के मुखी महात्मा कपिल दास जी गद्दी पर विराजमान होकर लोगों के बीच सत्संग के माध्यम से एकजुटता व एकता पर बल दिए। बताया गया कि मानव जीवन को भाईचारा बनाकर रहने की जरूरत है। सत्संग के माध्यम से वक्ता मुखी कपिल दास ने बताया कि मनुष्य का मुख्य उद्देश्य है कि ब्रह्म को जाने। साथ ही हमें वैसा कर्म करना चाहिए जिससे हमें मुक्ति मिले। हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई में हमें कभी भेदभाव नहीं करना चाहिए। मानव जीवन को सफल बनाने के लिए सत्य का मार्ग ही हमें सार्थक की ओर ले जाती है। मौके पर सेवादार महात्मा,विपुल,टहल,वीरेंद्र राजेश,गणेश,मनोज,सिकंदर बहन ललिता सविता,पम्मी, सीमा,कोशल्या,समेत भारी संख्या में लोगों का जुटान देखने को मिला।












