भाकपा माले की ओर से गुरुवार को हुल दिवस के अवसर पर झंडा मैदान में गिरिडीह में झारखंड के महान वीर योद्धाओ सिधो कान्हो,चांद भैरव को याद कर उनके तस्वीर में माल्यर्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।यहां कार्यक्रम की अगुवाई माले के विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा, माले नेता निशान्त भाष्कर, इंकलाबी नौजवान सभा के जिला कमेटी सदस्य उज्जवल साव मृत्युंजय कुमार,सरिता कुमारी,जिला कमिटी सदस्य प्रीति भाष्कर,निशार शेख, शमीम शेख, शशि राणा आदि नें की।
इस दौरान महान योद्धाओं के बारे चर्चा की गई।बताया गया कि झारखंड में 1855 में ही अंग्रेजो को खदेड़ने की नीति हमारे मूलवासी आदिवासियों ने शुरु कर दी थी,अंग्रेजो के दांत खट्टे कर दिए थे,आज का दिन भारतवासियों के लिए ऐतिहासिक दिन है,आज की दोनो सरकार आदिवासियों और मूल वासियों के लिए सुवीधा के नाम पर कागजी दिखावा करती है, जबकि इनलोगो को सरकार बेहतर से बेहतर सुवीधा प्रदान करें और पारंपरिक चीजो को करने के लिये बढ़ावा भी दे सरकार।










